हजारीबाग, मई 13 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि टाटीझरिया शिव मंदिर मोहल्ले में त्रिभुवन साव के परिवार की ओर से तीन दिवसीय नायक बाबा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान पूरे श्रद्धा के साथ सूर्य अवतार बाबा नायक की पूजा की गई। पूजा में बडी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए। तीन दिवसीय नायक बाबा पूजा के दौरान शनिवार को नहाय-खाय, रविवार को खरना और सोमवार को महाप्रसाद का वितरण हुआ। विदित हो कि साहू समाज के कुलदेवता नायक बाबा का पूजन कार्यक्रम क्षेत्र में धूमधाम से किया जाता है। समाज के पूर्वजों के द्वारा नायक बाबा की पूजा की शुरुआत की गई थी। बतौर मुख्य पुजारी त्रिभुवन साव, सुलोचनी देवी, राजेंद्र साव, शंभू साव, प्रभु साव, सहदेव साव, डोमन साव, प्रकाश साव, विकास साव, बजरंगी साव, आर्यन कुमार, शुभम साव, सत्यम, सुमित समेत साहू समाज के लोग शाम...