हजारीबाग, जून 20 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत गुरूवार को टाटीझरिया पंचायत भवन में शिविर लगाया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, कृषि, पीडीएस, पेंशन, मनरेगा, अंचल, बालविकास, पेयजल विभाग आदि के स्टॉल लगाया गया था। उद्घाटन बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज, सीओ नीलू टुडू, मुखिया सुरेश यादव ने किया। इसका उद्देश्य अनुसूचित जनजाति समुदाय को सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे गांव में देना है। शिविर में स्वास्थ्य जांच, मुफ्त दवाई वितरित की गई। शिविर में आयुष्मान भारत के 15, केसीसी के 5, पेंशन का 1, सिकेल सेल टेस्टिंग के 10, जाति प्रमाण पत्र के 3, राशन कार्ड के 2, मिशन इंद्रधनुष के 75, मनरेगा के 3 और 7 स्कूली बच्चों के बीच पाठ्यपुस्तक वितरण किया गया। इसके अलावा आयुष्मान भारत, जनधन, मुद्रा योजना, केसीसी, पीएम किसान सम्मान निध...