हजारीबाग, अक्टूबर 31 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। प्लस टू उच्च विद्यालय झरपो में हुई चोरी की घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है। चोर ने चोरी किए गए कुछ सामानों को विद्यालय कार्यालय के सामने वापस रख दिया और दरवाजे पर एक पर्चा चिपकाकर सबको हैरान कर दिया। बुधवार की सुबह जब शिक्षक स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कार्यालय के पास कंप्यूटर, कीबोर्ड, मदरबोर्ड, हेडफोन और वेबकैम रखे हुए हैं। ये सभी वे सामान थे जो हाल ही में विद्यालय से चोरी हुए थे। हालांकि, होम थिएटर और साउंड सिस्टम अब भी गायब हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिल्पा सुहासिनी ने बताया कि चोरी की शिकायत 24 अक्तूबर को टाटीझरिया थाने में दर्ज कराई गई थी। उन्होंने कहा कि चोरी गए कंप्यूटर में विशेष सॉफ्टवेयर डाले गए थे, जिससे वे किसी और के काम के नहीं थे। वापस रखे गए सामान के साथ चोर ने एक पर्...