हजारीबाग, फरवरी 18 -- दारू, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड सभागार में टारगेटिंग राईज फेलो एरिया के सौजन्य से किसानों को 100% अनुदान पर मूंग बीज एवं अन्य इनपुट सामग्री का वितरण मंगलवार को किया गया। वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख संतोष मंडल, बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज, उपप्रमुख रवि वर्णवाल शामिल थे। इस दौरान धरमपुर, पानिमाको, चुडको, झरपो के किसान महा टुडू, मुकेश टुडू, जीतनी देवी, चुनमुनी देवी, देवंती देवी, शांति देवी, बैजंती देवी, बडकी देवी, संजोती देवी, कोशिल्या देवी, रामलखन राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...