हजारीबाग, जून 21 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन बीडीओ रश्मि खुशबु मिंज की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान सीओ नीलू टुडु, बीपीओ अफरोज अख्तर शामिल रहे। इस उत्सव में प्रखंड के किसानों ने मनरेगा योजना से लगायी गयी आम बगान के विभिन्न किस्म के आमों की प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें सबसे अधिक आम्रपाली किस्म के फलों को लोगों ने पसंद किया। मौके पर आठ पंचायत के आठ किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम का विरोध प्रमुख संतोष मंडल ने किया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाने और पत्रकारों को भी सूचना समय परनहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वह प्रखंड के अध्यक्ष हैं, ऐसे में यदि...