हजारीबाग, नवम्बर 21 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। राज्य सरकार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के टाटीझरिया पंचायत भवन में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सुरेश यादव ने की। इसका संयुक्त रूप से उद्घाटन प्रमुख संतोष मंडल, उप प्रमुख रवि वर्णवाल, सीओ सह बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष रवि सिंह, एंव अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों, मुहल्लों और टोलों से बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित हुए। । मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस, मनरेगा, अबुवा आवास योजना, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, पेंशन विभाग, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम में सुधीर राय, अमित मोहन, बीपीओ अफरोज अख्तर...