हजारीबाग, सितम्बर 3 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी सोना-सोबरन धोती, साड़ी व लूंगी वितरण योजना का शुभारंभ मंगलवार को प्रखंड कार्यालय टाटीझरिया में किया गया। प्रमुख संतोष मंडल, बीडीओ सह सीओ रश्मि खुशबू मिंज, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से लाभुकों को धोती, साड़ी व लूंगी देकर वितरण योजना की शुरुआत किया। डीलर संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदार जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाभुकों के बीच धोती, साडी व लूंगी का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। प्रमुख एवं बीडीओ ने कहा कि सोना सोबरन योजना गरीबों के लिए सरकार का उपहार है। सरकार अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के साथ-साथ अनुदानित दर पर धोती, साड़ी व लूंगी योजना के तहत वस...