हजारीबाग, मार्च 10 -- दारू, प्रतिनिधि। टाटीझरिया थाना परिसर में होली पर्व को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी किया। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया। होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई। इस दौरान हिन्दू-मुस्लिम एकता व भाईचारे के बीच पर्व को मनाने की बात कही गई। बैठेक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र हमेशा से शांतिप्रिय रहा है। सभी के सहयोग से यह सिलसिला कायम रहेगा। एसआई पवन कुमार ने कहा कि विद्वेष फैलाने वालों पर कडी कार्यवाई करने का निर्देश प्राप्त है। मौके पर मुखिया सुरेश यादव, शिबू प्रसाद सोनी, उपेंद्र पांडेय, सीआई राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, परमेश्वर प्रसाद यादव, कृपाशंकर पांडेय, एएसआई सत्येंद्र...