हजारीबाग, फरवरी 1 -- दारू प्रतिनिधि। टाटीझरिया थाना परिसर में बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ ने कहा कि जिला से निर्देशित किया गया गाइड लाइन का पालन करें। सीओ नीलू टुडू ने कहा कि विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा विद्यार्थियों द्वारा विशेष रूप से की जाती है। छोटे - छोटे बच्चे भी उसमें सम्मिलित होते हैं। उनका ख्याल रखकर पूजन का कार्य करें। थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा कि पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसके उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुखिया सुरेश यादव,रवि सिंह,विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र पांडेय, पंसस राजेश यादव,कैलाश सिंह,सहदेव यादव सहित अन्य लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...