हजारीबाग, जून 3 -- टाटीझरिया,प्रतिनिधि । बकरीद को लेकर टाटीझरिया थाने में शांति समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने की। उन्होंने बकरीद को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। सीओ नीलू टुडू, बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने की बात कही। विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में पर्व को शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने के लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। मौके पर उपप्रमुख रवि वर्णवाल, मुखिया सुरेश यादव, उपेंद्र पांडेय, योधी प्रसाद यादव, ...