हजारीबाग, अक्टूबर 8 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड के होलंग गांव निवासी प्रवासी मजदूर राजू महली पिछले सात माह से लापता है। राजू महली की पत्नी कौशल्या देवी ने बताया कि उनके पति ट्रांसमिशन लाईन में काम करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद गए हुए था। जहां से वह लापता हो गए हैं। इस संबंध में स्थानीय थाने में सनहा दर्ज कराया गया है। सात माह से उनकी कोई सूचना घरवालों को नहीं है। घर की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। आपबीती बताते हुए पत्नी फफक-फफक कर रो पड़ी। उन्होने बताया कि घर-परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो है। वह खुद एक हाथ से दिव्यांग है । उसके पति ही एक कमाऊ सदस्य हैं और अब पिछले सात माह से उनका कोई पता नहीं हैं। वह कहां हैं, किस हाल में हैं, होनी-अनहोनी को लेकर सभी चिंतित और परेशान हैं। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। जिनमें एक...