हजारीबाग, अप्रैल 30 -- दारू, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड की डहरभंगा पंचायत अंतर्गत बौधा के ढौंठवा में उपस्थित लोगों ने जंगल बचाने का संकल्प लिया। वन महोत्सव की 28वीं वर्षगांठ बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बौधा के ग्रामीण और पर्यावरणप्रेमी ने वन देवी की पूजा अर्चना किया। इस दौरान वृक्षों की डालियों पर लाल डोर बांधकर इनकी रक्षा का संकल्प लिया। मौके पर पूर्व पंसस सुरेंद्र प्रसाद, मूलचंद ठाकुर, राजू यादव, जीवलाल प्रजापति, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमृत सिंह ने कहा कि जंगलों की सुरक्षा से ही हम सब सुरक्षित हैं। केवल जंगल की सुरक्षा ही नहीं बल्कि इनमें निवास करने वाले वन्य प्राणियों की सुरक्षा आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह जंगल की सुरक्षा के प्रति इसी तरह सदैव सजग रहें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हर क्षेत...