हजारीबाग, जून 29 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बेनी पुल के पास शनिवार शाम पांच बजे सड़क हादसा में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक अन्य युवक घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाईकिल और हाइवा में टक्कर हो गई। जिसे घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई। मोटरसाईकिल सवार टाटीझरिया से विष्णुगढ की ओर जा रहा था। उसी दिशा से जा रही एक अज्ञात हाइवा से टक्कर हो गई। मृतक की पहचान सलमान अंसारी 20 वर्ष पिता मेराजुद्दीन अंसारी विष्णुगढ प्रखंड के गाल्होबार-टंडवा निवासी के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में बाइक सवार सलमान अंसारी का छोटा भाई सोहेल अंसारी 18 वर्ष घायल हो गया। उसका हाथ टूट गया है और शरीर पर चोटें आई है। घायल को पुलिसकर्मी रामप्रवेश राय और अन्य के सहयोग से अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल पर पुलिस विभाग के पव...