हजारीबाग, फरवरी 20 -- दारू प्रतिनिधि। टाटीझरिया थाना क्षेत्र के डुमर पंचायत अंतर्गत बेडम गांव में बुधवार-गुरूवार की रात्रि पुआल रखे मचान में आगजनी की घटना में 400 धान का बोझा का पुआल जलकर राख हो गया है। मचान बेडम निवासी कौशल्या देवी पति जुगल किशोर प्रसाद का है। आगजनी की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन मचान में रखा पुआल जलकर राख हो गया। मचान में आग लगने का कारण आपसी द्वेष का होना बताया जा रहा है। आगजनी की इस घटना में मचान के बगल में रखा पंडाल बनाने का 150 पीस बांस और कोनार का पेड भी जल गया है। कौशल्या देवी ने बताया कि अब उन्हें सालभर के लिए मवेशियों की चारा की चिंता सता रही है। भुक्तभोगी ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...