हजारीबाग, मई 31 -- टाटीझरिया/विष्णुगढ़ हिंदुस्तान टीम। टाटीझरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-522 के बन्हें-केंदुआ पसेरी मोड़ के पास शुक्रवार शाम को सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विष्णुगढ़ के भेलवारा पंचायत अंतर्गत बेलाटांड़ निवासी अभिषेक मूर्मू पिता धनकु मूर्मू (उम्र 16 वर्ष) अपने घर से बन्हें मोटरसाइकिल (जेएच-02-बीयू-4438) अकेले सवार होकर जा रहा था। केंदुआ-पसेरी मोड के पास बेलाटांड़ निवासी कुंती देवी ने बताया कि विष्णुगढ़ से हजारीबाग की ओर तेज रफ्तार से जा रहे काले रंग की कार ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक मूर्मू इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा द्वितीय श्रेणी से पास की थी। वह चार भाइयों सबसे छोटा भाई था। घटना की सूचना के बाद...