हजारीबाग, मई 19 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया थाना क्षेत्र के पंडरा में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए दरवाजे के ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित कौशल्या कुमारी पिता चुरामन महतो और सपना कुमारी पिता मंगर महतो ने बताया कि वह मां सती आरोग्य अस्पताल टाटीझरिया में काम करती है। पंडरा में वह किराए के मकान में रहती है। रविवार रात को अस्पताल में दोनों का ड्यूटी था। सोमवार सुबह जब वह रूम पहुंची तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। सामान बिखरे पड़े हुए थे। चोरों ने कौशल्या कुमारी के पर्स में रखे 6000 रुपये और सपना कुमारी के 1000 रुपये की चोरी कर ली है। चोरी की घटना को लेकर उन्होंने टाटीझरिया थाने में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...