हजारीबाग, नवम्बर 29 -- टाटीझरिया। प्रतिनिधि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत टाटीझरिया प्रखंड के डुमर एवं बेडम पंचायत में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना के स्टॉलों पर सबसे अधिक लोग जुटे। डुमर पंचायत में प्रमुख संतोष मंडल, मुखिया ममता देवी, पंसस शांति शर्मा, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष रवि सिंह, बीपीओ अफरोज अख्तर मुख्य रूप से उपस्थित थे। बेडम पंचायत में बीडीओ सह सीओ रश्मि खुशबू मिंज, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधीर राय, मुखिया सुमित्रा कुमारी, पंसस मंझली देवी की मौजूदगी में गेहूं, चना, मसूर, सरसों बीज वितरित किए गए। इस दौरान सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, आय-जाति-आवासीय प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड आदि का वितरण हुआ। शिविरों में स्वास्थ्य, मनरेगा, शिक्षा, पेंशन, आपूर्त...