हजारीबाग, जुलाई 14 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि साइबर जालसाज ठगी के लिए नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं। अब एंड्रायड पैकेज फाइल एपीके के जरिये मोबाइल हैक कर खाते से पैसे उड़ा दे रहे हैं। झरपो निवासी सरयू प्रसाद से साइबर जालसाजों ने सोमवार को इसी तरह 4 हजार 999 रुपये की ठगी की। झरपो निवासी उपप्रमुख व सीएसपी संचालक रवि वर्णवाल ने बताया कि सरयू प्रसाद के मोबाईल पर आए एपीके डाउनलोड करने के बाद उनका वाट्सएप और यूपीआईडी फोनपे हैक कर लिया गया। वह तुरंत उनके पास आए तब उन्होंने बैंक से आनन-फानन में उनका यूपीआईडी लॉक करवाया। तब तक उनके खाते से पैसे उडा लिए गए थे। उनके वाट्सएप नंबर से विभिन्न ग्रुपों में वही एपीके शेयर कर दिया गया है। भराजो निवासी शंकर प्रसाद ने बताया कि सोमवार को उनके मोबाईल पर रांची से फोन आया और उन्हें ट्रैक्टर देने का हवाला देकर उनसे रूपय...