हजारीबाग, जून 10 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि। लगभग 22 जंगली हाथियों का झुंड एक बार फिर टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर भय और आतंक की लकीरें साफ दिखने लगी है। रविवार की शाम जैसे हीं ये खैरा के जंगलों में दिखे, ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई। लोग इनकी खोज खबर लेने लगे और अपने आपको, अपने परिजनों की और अपने फसलों की सुरक्षा की चिंता करने लगे। गांव के बाहरी हिस्से में लोग एकजुट होकर उन्हें गांव में प्रवेश होने के सारे उपाय किए, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली और वे रातों-रात नारायणपुर के जंगल पहुंच गए। सोमवार की अहले सुबह नारायणपुर निवासी श्यामलाल महतो सायकिल से सिमरा ढाब की ओर जा रहे थे, इसी बीच उन्हें हाथियों का झुंड दिखाई दिया। वह गिर पड़े और वहां से अपनी जान बचाकर भागे। कुछ दूरी पर जाकर वह रुके तो देखा कि उसके ...