हजारीबाग, मार्च 20 -- दारू प्रतिनिधि टाटीझरिया प्रखंड के छोटा डहरभंगा शिव मंदिर प्रांगण में श्री श्री 1008 शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा एवं महारुद्र यज्ञ की सफलता के लिए ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में महारुद्र यज्ञ को सफल बनाने को लेकर एक कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्री श्री 1008 शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा एवं महारुद्र यज्ञ का आयोजन इस शिव मंदिर परिसर में 17 से 21 अप्रैल तक बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा। इसके लिए आयोजन तक मंदिर परिसर में प्रत्येक सप्ताह कमेटी में शामिल पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक होती रहेगी। जिसमें कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय साव, सचिव जगदीश यादव, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार साव बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्य में रविंद्र यादव, बालेश्वर साव, अरुण रजक, पिंटू...