हजारीबाग, जुलाई 1 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। हरियाली बढाने के लिए वन विभाग ने सोमवार को खैरा जंगल में वृक्षारोपन अभियान चलाया। कार्यक्रम की शुरूआत खैरा पंसस विनय कुमार दास, वनपाल विद्याभूषण ने सीसम, आंवला, सागवान, आम, बांस आदि के पौधों का रोपित कर किया। वनपाल ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक व सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों को शामिल करके गांव में हरियाली लाने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम से गांव में हरियाली बढ़ेगी और बारिश का पानी बचाने के लिए जल शक्ति विभाग के अभियान को सहयोग मिलेगा। पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि आज के समय में पौधों को रोपण ही नहीं ,उनकी देखभाल करना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हम जो पौधे रोपेंगे उनकी देखभाल करना भी सुनिश्चित करेंगे। जंगलों की कटाई से पर्यावरण को बहुत नुकसान हो ...