हजारीबाग, मार्च 5 -- दारू प्रतिनिधि टाटीझरिया थानांतर्गत खैरा पंचायत के करमा और चेंगरा में मंगलवार की रात चोरों ने नकदी सहित जेवरात चोरी कर ली। करमा के शशि राणा के घर का ताला तोड़कर चोर घर में घुसे तथा बक्शा और गोदरेज का लॉक तोड़ जेवरात,बर्तन और नकदी चोरी कर ली। शशि राणा के घर में कोई नहीं था। वह स्वयं बाहर रहते है जबकि पत्नी श्वेता कुमारी मायके हरहद गई हुई थी। जिसका लाभ उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की सूचना मिलते ही वह सुबह घर आई तो देखा कि उसके घर के समान बिखरे हुए थे। उसने बताया कि लगभग दो लाख रुपए के जेवरात और 20 हजार रुपए नकदी की चोरी हुई है। वहीं चेंगरा के उमेश सिंह के घर का भी ताला तोड़कर चोरी हुई। कौशल्या देवी पति उमेश सिंह ने बताया कि लगभग 50 हजार रुपए के जेवरात, 15 हजार रुपए नकदी और कांसा,पीतल के बर्तन पर हाथ ...