जमशेदपुर, मई 17 -- बादामपहाड़ से पुरी के लिए टाटानगर स्टेशन होकर श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग ओडिशा के ग्रामीणों ने उठाई है। इस संबंध में पूर्व विधायक प्रह्लाद पूर्ति ने दक्षिण पूर्व जोन के रेल जीएम एके मिश्रा को रायरंगपुर स्टेशन मास्टर के माध्यम से पत्र भेजा है। पूर्व विधायक ने पत्र में बादामपहाड़-क्योंझर नई रेलवे लाइन बिछाने का कार्य जल्द शुरू करने, यात्री सुविधाओं में सुधार और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी मांगें रखी हैं। उन्होंने रायरंगपुर बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाए जाने की भी अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...