नई दिल्ली, जून 26 -- टाटा मोटर्स की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV हैरियर EV मार्केट में एंट्री कर चुकी है। कंपनी इसकी कीमतों का भी ऐलान कर चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपए है। हालांकि, अभी तक इसके ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वैरिएंट की कीमतें सामने नहीं आई हैं। ऐसे में कंपनी इसकी कीमत से कल यानी 27 जून को पर्दा उठा सकती है। ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन केवल टॉप-स्पेक वर्जन में उपलब्ध होगा। रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन की तुलना में ये लगभग 2 लाख रुपए ज्यादा महंगी होने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी इसकी आधिकारिक बुकिंग 2 जुलाई से शुरू करेगी। RWD वर्जन के विपरीत AWD वैरिएंट में डुअल-मोटर सेटअप होगा, जो बेहतर ट्रैक्शन और परफॉरमेंस प्रदान करेगा। टाटा द्वारा RWD हैरियर EV के हायर वर्जन पर देखी गई फीचर लिस्ट को बनाए रखने की भी संभावना है।...