नई दिल्ली, जून 23 -- देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी हाल में ही लॉन्च हुई हैरियर ईवी के शुरुआती कीमतों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने 3 जून को टाटा हैरियर ईवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। जबकि टाटा हैरियर ईवी की बुकिंग 2, जुलाई से शुरू होने वाली है। भारतीय मार्केट में टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) के अलग-अलग रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 27.49 लाख रुपये तक जाएगी। आइए जानते हैं वैरिएंट वाइज टाटा हैरियर ईवी की कीमतों के बारे में विस्तार से।यहां जानिए वैरिएंट वाइज कीमत कंपनी ने टाटा हैरियर ईवी के रियर व्हील ड्राइव (RWD) मॉडलों की कीमतों का ऐलान किया है। जबकि क्वॉड व्हील ड्राइव (QWD) वाले मॉडल की कीमतों का ऐलान 27 जून को होगा। टाटा हैर...