नई दिल्ली, जुलाई 22 -- टाटा मोटर्स ने अपनी न्यू फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV हैरियर EV डीलर्स के पास पहुंचने लगी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी। इस बीच इसकी रियल रेंज टेस्ट के वीडियो भी आने लगे हैं। ऐसे ही एक वीडियो gaadiwaadi ने भी शेयर किया है। इसने इस इलेक्ट्रिक SUV के QWD (फोर व्हील ड्राइव) वैरिएंट को 100 से 0% तक चलाकर रियर रेंज निकाली। इस टेस्ट को फरीदाबाद से मुबंई जाने वाले एक्सप्रेसवे पर किया गया। ऐसे में आप इस eSUV को बुक कर चुके हैं, या बुकिंग का प्लान बना रहे हैं तब इसकी रियर रेंज के बारे में जान लीजिए। इस टेस्ट के दौरान टाटा हैरियर EV (QWD) को फुल चार्ज किया गया। इस दौरान ओडोमीटर पर 3099 की थी। कार को फरीदाबाद से मुबंई एक्सप्रेसवे की तरफ दौड़ाया गया। इस दौरान गाड़ी...