नई दिल्ली, जनवरी 7 -- टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (Tata Motors Passenger Vehicles -TMPV) ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। देश की अग्रणी SUV निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आखिरकार नई 1.5 लीटर हायपेरियन टर्बो-GDi पेट्रोल इंजन से लैस हैरियर (Harrier) और सफारी पेट्रोल (Safari Petrol) की कीमतों का खुलासा कर दिया है। नई टाटा हैरियर पेट्रोल (Tata Harrier Petrol) की शुरुआती कीमत 12.89 लाख और सफारी पेट्रोल (Safari Petrol) की शुरुआती कीमत 13.29 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। सेगमेंट के हिसाब से इन कीमतों को काफी प्रतिस्पर्धी माना जा रहा है। यह भी पढ़ें- नए साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, एक झटके में Rs.2 लाख सस्ती कर दी ये कारक्या है नया 1.5L हायपेरियन टर्बो-GDi पेट्रोल इंजन? टाटा (Tata) का यह नया पेट्रोल इंजन खासतौर ...