नई दिल्ली, जून 27 -- टाटा मोटर्स ने हाल में ही लॉन्च हुई हैरियर ईवी के क्वाड व्हील ड्राइव (QWD) वैरिएंट की कीमतों का ऐलान कर दिया है। इससे पहले ही कंपनी ने हैरियर ईवी के रियर व्हील ड्राइव (RWD) वैरिएंट की कीमतों का खुलासा किया था। बता दें कि QWD मॉडल एकमात्र टाटा हैरियर ईवी के टॉप-ट्रिम एंपावर्ड वैरिएंट में आती है। टाटा हैरियर ईवी क्वाड व्हील ड्राइव वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 28.99 लाख रुपये रखी गई है। आइए जानते हैं टाटा हैरियर ईवी की वैरिएंट वाइज कीमतों के बारे में विस्तार से।यहां जानिए वैरिएंट वाइज कीमत टाटा हैरियर ईवी रियर व्हील ड्राइव 65 kWh एडवेंचर वैरिएंट की कीमत 21.49 लाख रुपये है। जबकि टाटा हैरियर ईवी एडवेंचर S 65 kWh वैरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, टाटा हैरियर ईवी फीयरलेस+ 65 kWh वैरिएंट की कीमत कंपनी ने 23.99 ला...