नई दिल्ली, जून 27 -- टाटा मोटर्स ने हाल ही में हैरियर ईवी के रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वैरिएंट की कीमतों का ऐलान किया है। अब एक ताजा अपडेट में ऑटोमेकर ने हैरियर ईवी की रेंज के बारे में जानकारी का खुलासा किया है। टाटा हैरियर ईवी में 65 kWh और 75 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टाटा हैरियर ईवी RWD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख से शुरू होकर 27.49 लाख रुपये तक जाती है।आइए जानते हैं टाटा हैरियर ईवी के वैरिएंट वाइज रेंज के बारे में विस्तार से।वैरिएंट वाइज रेंज टाटा हैरियर ईवी के रियर-व्हील ड्राइव वर्जन 65 kWh या 75 kWh की बैटरी से लैस होंगे। दोनों को सिंगल-मोटर सेटअप के साथ जोड़ा गया है। जबकि बड़ी 75 kWh की बैटरी क्वाड व्हील ड्राइव (QWD) वर्जन पर भी उपलब्ध होगी जिसमें डुअल-मोटर लेआउट है। कंपनी के दाव...