नई दिल्ली, जुलाई 30 -- देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड लगातार बढ़ रही है और अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस सेगमेंट में एक और दमदार कदम उठाया है। कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) की डिलीवरी पूरे भारत में शुरू कर दी है। इस कार की लॉन्चिंग जून 2025 में हुई थी और अब ग्राहक इसे अपने घर ला रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हाइब्रिड सेगमेंट में अकेले 81% मार्केट हथियाकर बैठी है ये कंपनी, इसके आगे सब फेलटाटा हैरियर ईवी में क्या है खास? टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें रियर व्हील ड्राइव (Rear-Wheel Drive-RWD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (All-Wheel Drive-AWD) ऑप्शन मिलते हैं।बैटरी और पावर इस ईवी में 65kWh और 75kWh का बैटरी ऑप्शन मिलता है। RWD ...