जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- टाटा स्टील लिमिटेड ने ओडिशा के जाजपुर स्थित अपने फेरो एलॉय प्लांट को बेचने का निर्णय लिया है। इसके लिए कंपनी ने इंडियन मेटल्स एंड फेरो एलॉयज लिमिटेड (आईएमएफए) के साथ 610 करोड़ के मूल मूल्य पर एक परिसंपत्ति हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी के अनुसार, आवश्यक अनुमोदन प्राप्त होने के बाद यह लेन-देन अगले तीन महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...