जमशेदपुर, मार्च 1 -- टाटा स्टील की स्थापना के कारण कथित रूप से विस्थापित हुए लोगों ने मूलवासी अधिकार मंच के बैनर तले गुरुवार को डीसी ऑफिस के समक्ष धरना दिया। इस दौरान विस्थापितों ने पुनर्वास, मुआवजा, नौकरी, विस्थापित प्रमाण पत्र, जमीन वापसी और 1996 के सर्वे खतियान को रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर आवाज उठाई। साथ ही लीज नवीकरण समिति में विस्थापित प्रतिनिधियों को भी शामिल करने की मांग की गई है। धरना में डिमना डैम के विस्थापित भी शामिल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि वे दर-दर भटक रहे और कंपनी के द्वारा उपयोग नहीं की जा रही जमीन को बाहरी लोगों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन जल्द कोई करवाई नहीं करता है, तो 3 मार्च को जुबली पार्क का गेट जाम किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन विस्थापितों ...