रामगढ़, मई 13 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने सोमवार को प्रमथनाथ बोस (पीएन बोस) की 170वीं जयंती मनाई। इस मौके पर टाटा स्टील फाउंडेशन ऑडिटोरियम में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें टाटा स्टील और राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीएम वेस्ट बोकारो डिवीजन अनुराग दीक्षित ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पीएन बोस की बहुआयामी धरोहर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पीएन बोस केवल एक भूविज्ञानी ही नहीं थे, बल्कि एक दूरदर्शी व्यक्ति भी थे। जिनमें अद्वितीय कारोबारी सूझबूझ थी। उनके दृष्टिकोण और भारत के खनिज संसाधनों की गहरी समझ ने औद्योगिक प्रगति की नींव रखी, विशेष रूप से देश के पूर्वी क्षेत्र में। उनके योगदानों ने भारत के स्टी...