चाईबासा, जनवरी 28 -- गुवा, संवाददाता। टाटा स्टील की विजय-टू लौह अयस्क खदान में झारखण्ड मजदूर यूनियन द्वारा सोमवार को को आर्थिक नाकेबंदी जारी रहा। इस खदान के सैकड़ों मजदूरों ने अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालिन आर्थिक नाकेबंदी करते हुए खदान का उत्पादन व माल ढुलाई को पूरी तरह से ठप किए हुए है। 24 दिसम्बर को जगन्नाथपुर एसडीओ महेंदर सिंह छोटन भी टाटा स्टील की विजय-टू खदान में पहुंच आंदोलनकारी मजदूरों की स्थिति को जानने व समझने का काम किया। इस दौरान पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। एसडीओ ने झारखण्ड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रो से बात कर आंदोलन को शांतिपूर्ण चलाने का आग्रह किया। उन्होंने मजदूरों से कहा कि हम आपकी समस्या को देखने आये हैं, लेकिन आपकी जो मांगें हैं उसपर कोई आश्वासन नहीं दे सकते हैं। आपकी मांगों व स्थिति की जानकारी...