जमशेदपुर, अगस्त 10 -- टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट में बड़ा बदलाव किया गया है। कंपनी के आईएल-2 स्तर के अधिकारी आनंद कुमार को लैंड डिपार्टमेंट का चीफ बनाया गया है। फिलहाल वे रॉ मेटेरियल लैंड के चीफ के रूप में कार्यरत हैं। यह बदलाव कंपनी के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के हस्ताक्षर से जारी सर्कुलर के माध्यम से किया गया है, जो 15 अगस्त से प्रभावी होगा। सर्कुलर के अनुसार, आनंद कुमार के अधीन जमशेदपुर के हेड, लैंड मैनेजमेंट एंड कॉरपोरेट रिलेशंस अमित कुमार सिंह, ओडिशा लैंड रॉ मेटेरियल की हेड रेबा शंकर महापात्रा, हेड रॉ मेटेरियल एंड लैंड प्रवीण कुमार, हेड लैंड व लीज मेरा मंडली सिद्धार्थ शंकर पाणि और एनआईएमएल में पदस्थापित कंपनी के पदाधिकारी राजकुमार साहू अब नए चीफ को रिपोर्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि झारखंड सरकार व टाटा स्टील के बीच चल रह...