जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- विश्व रेबीज दिवस पर टाटा स्टील यूआईएसएल ने एनजीओ दोस्त के सहयोग से साकची स्थित पशु चिकित्सालय में निःशुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर लगाया। इसमें 69 कुत्तों और 18 बिल्लियों का टीकाकरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य पशु कल्याण को बढ़ावा देना और रेबीज़ के प्रसार को रोकना था। शिविर में पालतू पशु मालिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने पालतू जानवरों का निःशुल्क टीकाकरण कराया तथा वार्षिक टीकाकरण के महत्व पर विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त किया। इस पहल के तहत आवारा कुत्तों का भी टीकाकरण किया गया, जो समुदाय में रेबीज संक्रमण कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर टीएमएच, बिष्टूपुर से पशु चिकित्सालय साकची तक एक रेबीज़ जागरूकता रैली भी आयोजित की गई। नागरिकों और स्वयंसेवकों ने इस रैली में भाग लेकर रेबीज रोकथाम और जिम्मेदा...