जमशेदपुर, अगस्त 5 -- टाटा स्टील यूआईएसएल ने टाटा स्टील रीच प्रतियोगिता 2025 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में टाटा स्टील और उसकी ग्रुप कंपनियों की ओर से कुल 76 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए थे। यूआईएसएल का विजेता प्रोजेक्ट ग्रीन फ्लेम्स वेस्ट से ऊर्जा अपने नवोन्मेषी और टिकाऊ दृष्टिकोण के कारण सबसे अलग रहा। यह परियोजना कचरे से ऊर्जा उत्पन्न करने की प्रभावशाली पहल है, जो पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा उत्कृष्टता और स्मार्ट समाधानों के माध्यम से परिचालन दक्षता को बढ़ावा देती है। प्रतियोगिता में तीन चरणों की मूल्यांकन प्रक्रिया थी, जिसके आधार पर केवल सबसे प्रभावशाली और व्यावहारिक विचारों को शीर्ष स्थान मिला। सोमवार को स्टेलिनियम हॉल में आयोजित पुरस्कार समारोह में टाटा स्टील के वीपी (ईएचएस) राजीव मंगल ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर ...