जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) को एपेक्स टीक्यूएम अवॉर्ड 2025 प्राप्त हुआ है। यह सम्मान कंपनी को जल बिल लागत में उल्लेखनीय कमी लाने की उपलब्धि के लिए दिया गया। कंपनी ने बताया कि यह सफलता डिफरेंशियल वाटर टैरिफ के प्रभावी अनुप्रयोग और जमशेदपुर सरफेस वाटर अलोकेशन नियमों के पालन से संभव हुई। परियोजना के तहत श्रेणीवार जल उपयोग की समीक्षा की गई, आवंटन में पाई गई विसंगतियों को सुधारा गया और टैरिफ मानकों के अनुसार सटीक बिलिंग सुनिश्चित की गई। इन प्रयासों से महत्वपूर्ण लागत बचत हुई और जल प्रबंधन अनुपालन और मजबूत हुआ। पुरस्कार समारोह में टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी. नरेंद्रन, उपाध्यक्ष ऑपरेशन मेरामंडली उत्तम सिंह और चीफ कॉरपोरेट सर्विसेज प्रणय सिन्हा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...