जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- टाटा स्टील की सेवा प्रदाता कंपनी टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व नाम जुस्को) के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा का रविवार को हृदयाघात से निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। उन्हें कैंसर था। टाटा स्टील में चीफ का पद संभालने से लेकर टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक बनने तक उन्होंने कॉरपोरेट जगत में अपने काम, जीवटता और शानदार व्यवहार की वजह से एक खास स्थान बना लिया था। बताया जाता है कि वे गुरुवार को सामान्य दिनों की तरह ऑफिस आए थे। शुक्रवार को उनके आवास पर एक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ था, जिसमें वे काफी सक्रिय रहे। रविवार को अचानक नाक से रक्तस्राव होने लगा। तत्काल उन्हें टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। टाटा स्टील के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन ने उनके निधन की पुष्टि की। बताया कि दोपहर 1.56 बजे उनका ...