जमशेदपुर, फरवरी 26 -- टाटा स्टील के संस्थापक दिवस पर आयोजित होने वाली टेक्नो-एक्स प्रदर्शनी इस बार कॉस्ट कंट्रोल की भेंट चढ़ने जा रही है। इस वर्ष यह प्रदर्शनी नहीं होगी। इसकी वजह यह है कि अबतक एसएनटीआइ प्रबंधन को टेक्नो-एक्स के आयोजन के संबंध में किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी है। सूत्रों ने बताया कि इस बार की थीम के बारे में भी अभी तक जानकारी नहीं दी गयी है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष एसएनटीआइ में संस्थापक दिवस पर टेक्नो-एक्स प्रदर्शनी आयोजित होती रही है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर 2 मार्च को कंपनी के प्रबंध निदेशक करते हैं। इसके लिए दिसंबर माह से ही तैयारी शुरू हो जाती है। टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षु, जेट तथा जीइटी संस्थापक दिवस के लिए जारी थीम पर आधारित टेक्निकल प्रोजेक्ट तैयार करते हैं। वे प्रश...