जमशेदपुर, फरवरी 1 -- रसायनिक आपदा और गैस रिसाव से बचाव के लिए टाटा स्टील के साकची गेट के पास शुक्रवार को मॉकड्रिल या पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। पहले तो वहां गैस रिसाव का नाटक हुआ। फिर सूचना पर एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची। उन्होंने मौका मुआयना किया और बिजली का मेन कनेक्शन काट दिया। फिर बचाव टीम तीन दमकल से पहुंची और अग्निशमन कर्मियों के साथ भीतर पहुंचकर प्रभावितों का आकलन किया। उनमें से अधिक गंभीर लोगों को पांच एंबुलेंस की मदद से टीएमएच, एमजीएम और सदर अस्पताल भेजा गया। इस तरह एनडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील द्वारा संयुक्त रूप से की गई मॉक ड्रिल में आपातकालीन स्थिति में आपदा को नियंत्रित करने के तरीके, क्या करें, क्या न करें, पीड़ितों का प्राथमिक उपचार और उन्हें ससमय अस्पताल पहुंचने का पूर्वाभ्यास किया गया। मौके पर जिला...