जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- टाटा स्टील में ड्यूटी के दौरान कंपनी से बाहर निकलने पर टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से दहशत का माहौल है। इसको लेकर कमेटी मेंबरों में आक्रोश है। इसका यूनियन नेतृत्व पर भी दवाब है। सूत्रों के अनुसार, यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी और महासचिव सतीश सिंह ने प्रबंधन के समक्ष मामले को उठाया है। वर्ष 1956 में दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते का हवाला दिया, जिसमें कमेटी मेंबरों को कर्मचारियों के काम के लिए ड्यूटी के दौरान दो घंटे रिलीज करने का प्रावधान है। यूनियन ने इस प्रावधान के आधार पर कमेटी मेंबरों को बाहर निकलने की छूट देने का आग्रह किया। सूत्रों के मुताबिक, प्रबंधन ने यह कहते हुए इस प्रावधान को मानने से इनकार कर दिया और कहा कि अब की स्थिति में काफी बदलाव आ गया है। यूनियन ने प्रबंधन से कर्मचार...