जमशेदपुर, दिसम्बर 13 -- टाटा स्टील में डिवीजनल जेसीसीएम समेत कई ज्वाइंट कमेटियों का पुनर्गठन किया गया है। इस संबंध में गुरुवार को सर्कुलर जारी किया गया। इसके अनुसार डिवीजनल जेसीसीएम (ज्वाइंट कंसल्टेटिव काउंसिल ऑफ मैनेजमेंट), पीसीएस, एमएंडएस के पुनर्गठन के तहत ज्वाइंट एमिनिटीज कमेटी का चेयरपर्सन टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन के ईआईसी उज्जवल चक्रवर्ती को बनाया गया है। उनके अलावा इस कमेटी में प्रबंधन की ओर से चंद्रभूषण, मंटू पात्रा, मनीष सिन्हा, पंचम कुमार प्राणलाल टांक, शफी अहमद खान, सौमिक कर, तारक प्रकाश चंद्र लाड, विवेक, दीपक वर्गीस, आरुषि गुप्ता, मो. राशिद जाफरी, शरीक खान, मनीष कुमार और सुब्रता लाहिरी और श्वेता सिंह, यूनियन की ओर से टिनप्लेट यूनियन से परविंदर सिंह सोहल, मुम्बई लेबर यूनियन से भानुदास जोगमर्ग, हल्दिया यूनियन से गोपाल चंद्र सा...