जमशेदपुर, जून 25 -- टाटा स्टील में स्थानीय स्तर पर प्रबंधन और यूनियन की संयुक्त सर्वोच्च समिति जेसीसीएम की बैठक मंगलवार को हुई। रोटेशन के आधार पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने चेयरपर्सन और कंपनी के उपाध्यक्ष (ऑपरेशंस) चैतन्य भानु ने वाइस चेयरपर्सन की भूमिका निभाई। बैठक में लाइम प्लांट के चेयरपर्सन सुब्रत कुमार स्वैन और एलडी-3 जेडीसी के चेयरपर्सन शिवरंजन कुमार ने अपने-अपने जेडीसी की गतिविधियों पर प्रजेंटेशन दिया। इसके बाद प्रबंधन की ओर से कंपनी की परफॉर्मेंस पर प्रस्तुति दी गई। बैठक में जेडीसी के मूल्यांकन का मुद्दा उठा, जिस पर प्रबंधन ने बताया कि अब इसका आकलन वार्षिक की बजाय त्रैमासिक आधार पर किया जाएगा। मूल्यांकन के लिए मानक भी तैयार किए गए हैं, जिन्हें अंतिम रूप देकर यूनियन को अवगत कराया जाएगा। मानकों के आधार पर प्...