जमशेदपुर, मई 8 -- टाटा वर्कर्स यूनियन का विरोध आखिरकार रंग लाया। प्रबंधन ने जेआरडी कॉम्प्लेक्स में खेल सुविधाओं के शुल्क में की गई वृद्धि को वापस ले लिया है। इस संबंध में प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर दिया है, जो 30 अप्रैल से प्रभावी होगा। कंपनी ने पुरानी दरों में और रियायत देते हुए शुल्क में तिमाही सब्सक्रिप्शन में 10 प्रतिशत, छमाही में 20 प्रतिशत तथा वार्षिक में 40 प्रतिशत की कटौती की है। अब 20 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए वार्षिक शुल्क इस प्रकार होंगे। बैडमिंटन में 7200 रुपये, घुड़सवारी 18000 रुपये, लॉन टेनिस 4400 रुपये, वॉकिंग/जॉगिंग ट्रैक 4400 रुपये, टेबल टेनिस 4400 रुपये, गोल्फ पुटिंग 3600 रुपये, रोलर स्केटिंग 3600 रुपये, बास्केटबॉल 3600 रुपये, मुक्केबाजी 3600 रुपये, हैंडबॉल 3600 रुपये, कराटे 3600 रुपये, वॉलीबॉल 3600 रुपये, तैराकी (क...