जमशेदपुर, अप्रैल 23 -- टाटा स्टील की खेल सलाहकार समिति (स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी) की बैठक मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई। अध्यक्षता टाटा स्टील के मुख्य खेल अधिकारी मुकुल विनायक चौधरी ने की। बैठक में हालिया खेल सदस्यता शुल्क में वृद्धि पर पुनर्विचार का आग्रह किया गया। इसपर और संवाद एवं समीक्षा की आवश्यकता सभी ने महसूस की। इसपर पुनर्विचार की सहमति बनी। ज्वाइंट कंसल्टेशन की परंपरा के अनुरूप चेयरमैनशिप को भी रोटेट किया गया। इस वित्तीय वर्ष के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय सिंह कमेटी के चेयरमैन होंगे और चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी वाइस चेयरमैन होंगे। बैठक में इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा समिति ने विभिन्न खेल स्थलों की स्थिति की समीक्षा की और सुविधाओं को और बेहतर करने की बात कही। आवश्यकतानु...