जमशेदपुर, जुलाई 15 -- टाटा स्टील के एनएस ग्रेड कर्मचारियों के बोनस और वेज रिवीजन के मुद्दे पर टाटा वर्कर्स यूनियन के भीतर मतभेद गहराते जा रहे हैं। हाल ही में एनएस ग्रेड के कमेटी मेंबरों की एक बैठक में दो गुट साफ तौर पर उभरकर सामने आए। यूनियन के उपाध्यक्ष संजीव तिवारी और सहायक सचिव श्याम बाबू को अधिकांश कमेटी मेंबरों ने बेहतर बोनस और वेज रिवीजन को लेकर टॉप थ्री से बातचीत के लिए अधिकृत किया, लेकिन यूनियन अध्यक्ष के समर्थक कमेटी मेंबरों ने इस पर आपत्ति जताई। एफएमडी से कमेटी मेंबर पारितोष और प्लानिंग से कमेटी मेंबर विमल ने बैठक में कहा कि एनएस ग्रेड के सभी कर्मचारियों को समान बोनस देना व्यवहारिक नहीं है। उनके मुताबिक, जो कर्मचारी दस साल से सेवा में है और जो एक साल पहले जुड़ा है, उन्हें बराबर बोनस देना न्यायसंगत नहीं हो सकता। उन्होंने तर्क दिय...