चाईबासा, सितम्बर 23 -- चाईबासा, संवाददाता। झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में टाटा स्टील मल्टी स्किल सेंटर में प्रशिक्षणार्थियों के बीच एक दिवसीय बाल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संविधान प्रदत्त बाल अधिकारों, कानूनी प्रावधानों तथा बाल संरक्षण के संस्थागत तंत्र के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका ने प्रतिभागियों को बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005, किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो अधिनियम) 2012 की प्रमुख धाराओं और बाल कल्याण समिति का गठन, कार्य एवं अधिकार, जिला बाल संरक्षण इकाई की भूमिका तथा बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण से सं...