चाईबासा, जनवरी 3 -- चाईबासा।शनिवार को टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से शेयर होल्डर किसानों के बीच मसकल किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के द्वारा व्यावसायिक स्तर पर अंडे का उत्पादन हेतु सदर प्रखंड के विभिन्न गांव के किसानों के बीच खाकी कैंबल बतखो का वितरण किया गया। इस अवसर पर किसानों ने बताया कि झारखंड विशेष रूप से कोल्हान प्रमंडल में अंडे की व्यवसाय हेतु अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में अंडे की उत्पादन जरूरत के हिसाब से बहुत कम हो रहा है, जो व्यवसाय की संभावना को बढ़ाता है। यही वजह है कि इस क्षेत्र में अधिकांश दुकानदार बाहर के राज्य खासकर उड़ीसा से आयात करते हैं। यदि किसानों को इस प्रकार का सहायता, प्रशिक्षण और सलाह मिलता रहे तो निश्चित रूप से निकट भविष्य में ही इस क्षेत्र से भी अंडे का उत्पादन काफी मात्रा में किया जा सकता है। जो यहां की जरूरत ...