धनबाद, मई 28 -- झरिया वरीय संवाददाता। टाटा स्टील फाउंडेशन ने खेलों के ज़रिए 800 बच्चों को सशक्त बनाने के लिए समर कैंप की शुरुआत की है। जामाडोबा इकाई में डिगावाडीह और मलकेरा में समर कैंप शुरू किया है जिसमें 8 से 14 वर्ष के बच्चे भाग ले रहे हैं।इस कैंप का उद्देश्य गर्मी की छुट्टियों के दौरान उनकी ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देना है। इस पहल के तहत बच्चे तीरंदाजी, एथलेटिक्स और फुटबॉल जैसे खेलों में भाग लेंगे, जिससे न केवल उनका शारीरिक विकास होगा बल्कि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित होगी। डिगवाडीह में आयोजित समर कैंप का उद्घाटन सुभ्रत दास, चीफ, जामाडोबा ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील द्वारा किया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील झरिया डिवीजन के एचआरबीपी हेड पंकज दास, केंद्रीय समन्वय समिति के सदस्य भगीरथ महतो, टाटा स्टील फाउंडेशन के स्ट...